[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
गिद्धौर यूको बैंक ने केसीसी ऋणधारकों को एक बड़ी राहत दी है। ऋण खाता धारकों के संदर्भ में जानकारी देते हुए गिद्धौर यूको बैंक के शाखा प्रबन्धक अनीष राज आनन्द ने बताया कि वैसे सभी ऋण धारक जिन्होंने यूको बैंक गिद्धौर से केसीसी का ऋण लिया है, और विगत एक वर्ष पूर्व से चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। वे सभी खाताधारक आगामी 10 सितम्बर तक किसी भी कार्यदिवस में शाखा प्रबंधक से कम दर पर आंशिक ऋण माफी के लिए आवेदन दे सकते हैं।
इस संदर्भ में सहायक शाखा प्रबंधक रत्नेश्वर प्रसाद ने बताया कि गिद्धौर यूको बैंक में कुल 575 केसीसी ऋण खाते एनपीए के अंतर्गत हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 14 सितम्बर को होने वाले निर्धारित लोक अदालत में ऋण पर छूट लेने के लिए 10 सितम्बर तक ऋणधारक ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं।