अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
इन दिनों बाजार से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों से लोग परेशान हैं। चारों तरफ बस बच्चा चोर अफवाहों की चर्चा जोरों पर है। जबकि यह बिल्कुल झुठी हवाबाजी ने लोगों को शंका के साथ दहशतजदा बना डाला है।
शनिवार को चंद्रदीप थाना क्षेत्र के पलसा गांव निवासी क्रांति देवी अपने 4 वर्षीय पुत्र को इलाज कराने के लिए अलीगंज अस्पताल आई थी। फिर व किसी निजी क्लिनिक दिखाकर दवा लाने चली गई। बच्चा मा को न देख भटक गया। और महिला के द्वारा बच्चा गायब होने की शोर किये जाने पर पुरे बाजार में घंटों अफरातफरी के बाद बच्चा चुरा लेने की अफवाह जोर फैल गई। बड़ी संख्या भीड़ इकट्ठा होकर बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की चर्चा हर लोगों के जुबान से निकल रहा था। फिर बच्चा सड़क किनारे रोते -बिलखते सभी देखने के बाद बच्चा चोर महज एक अफवाह के रूप में उभरा।