सेवा मध्य विद्यालय में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षक को दी गयी विदाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 31 अगस्त 2019

सेवा मध्य विद्यालय में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षक को दी गयी विदाई

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सेवा के प्रांगण में विद्यालय प्रधानाध्यापक सुशील सिह की देखरेख में समारोह आयोजित कर विद्यालय के वरीय शिक्षक सत्यनारायण पंडित को सेवानिवृत्ति उपरांत भावभीनी विदाई दी गयी। 


इस अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक महादेव सिंह ने की। वहीं मंच संचालन शिक्षक शिवशंकर पाण्डेय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह में शिरकत करने आये सेवा पंचायत के मुखिया परमेश्वर पंडित ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी सेवक का सरकारी सेवा में अपने कार्यकाल में विभागीय नियमों का अनुपालन करते हुए अपनी छवि को बेदाग रख सेवानिवृत हो जाना बड़े ही सौभाग्य की बात है। आज इस विदाई की बेला में इस विद्यालय के तमाम शिक्षकों को एक गुरू रूप में अपने विद्यालय के छात्रों को एक अच्छी शिक्षा देकर उन्हें काबिल बनाना उनका परम् कर्तव्य होता है ताकि आज के नौनिहाल आगे चलकर समाज, राज्य व देश के विकास की रीढ में अपनी अहम भूमिका निभा सके। मुझे विश्वास है कि इस विद्यालय के शिक्षक भी श्री पंडित के नक्से कदम पर चलकर एक कुशल शिक्षित समाज निर्माण की कड़ी में अपनी भागीदारी निभाएगें।


वहीं विद्यालय प्रधानाध्यापक सुशील सिंह ने कहा कि हम सभी शिक्षक इनके दिखाये गये मार्गो का अनुसरण कर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अभूतपूर्व भूमिका निभाएंगें। समारोह को सेवा सीआरसी के संकुल समन्वयक संजीव कुमार, महादेव सिंह, पूर्व मुखिया बोधनारायण रावत, शिवशंकर पांडेय, व्यास यादव ने भी सेवानिवृत शिक्षक श्री पंडित के प्रति अपना उद्गार व्यक्त किया।


 मौके पर सुशील सिंह, सौदागार साह, अमरेश सिह, अवध लाल पासवान,  शिव शंकर पांडेय, व्यास कुमार यादव, रंजीत कुमार, सनोज कुमार सिन्हा, मीनाक्षी कुमारी, बबीता कुमारी, सुधा सिंह, देविका सिंह,के अलावे प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों के शिक्षक व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Post Top Ad -