सिमुलतला : हथियारबंद अपराधियों ने सोना व्यवसायी से लूटे 2 लाख 60 हजार रूपये - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 31 अगस्त 2019

सिमुलतला : हथियारबंद अपराधियों ने सोना व्यवसायी से लूटे 2 लाख 60 हजार रूपये


सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-

शुक्रवार रात्रि आसनसोल झाझा रेलखंड के मध्य हावड़ा दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक सोना व्यवसायी से ट्रेन का चैन पुलिंग कर 2 लाख 60 हजार व 20 हजार का मोबाईल लूट लिया। जानकारी के अनुसार छपरा के सोना व्यवसायी मोहित कुमार राजेंद्र नगर से कलकत्ता  दानापुर हावड़ा एक्सप्रेस से जा रहा था। 


इसी क्रम में झाझा स्टेशन पर कुछ हथियारबंद अपराधी चढ़े एवं सिमुलतला स्टेशन के बाद नेकनाबाबा के पास कोच संख्या 5 में सीट नंबर 78 पर लूटपाट किया। लूटपाट में पीड़ित मोहित कुमार का मोबाइल ट्रैन से बहार फ़ेंक दिया एवं टेलवा हॉल्ट के बाद पोल संख्या 346/22 के पास 1:35 में चैन पुलिंग कर सारे अपराधी नीचे उतर गया। ट्रैन  घटना स्थल से 10 मिनट के उपरांत 1:45 में खुली। पीड़ित यात्री द्वारा पहले इस घटना की जानकारी जसीडीह आरपीएफ को दी गयी।  फिर शनिवार सुबह जीआरपी झाझा में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया। पुलिस स्वान दस्ता के साथ लुटेरों की तलाश में जुटी है। तलाश में पुलिश ने पीड़ित का मोबाइल नेकना बाबा के पास ट्रैक किनारे झाड़ी से बरामद किया।

Post Top Ad -