झाझा/सेंट्रल डेस्क [सुशान्त सिन्हा] :
झाझा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर अब रेल यात्रियों को मुफ्त वाईफाई सेवा मिलेगा। इसकी शुरुआत गुरुवार की देर शाम से हुई।
झाझा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर अब रेल यात्रियों को मुफ्त वाईफाई सेवा मिलेगा। इसकी शुरुआत गुरुवार की देर शाम से हुई।
स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि सभी प्लेटफार्म पर मुफ्त वाईफाई 24 घंटे काम करेगा। ट्रेन का इंतजार करते हुए यात्री फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इसका उपयोग करने के लिए यात्री को अपना मोबाइल नंबर डाल कर वहां आने वाले ओटीपी से रजिस्टर करना होगा। आने वाले दिनों में यह सेवाएं स्टेशन परिसर के बाहर बुकिंग काउंटर, टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र एवं वेटिंग रूम में भी काम करेगा।
फ्री वाई-फाई की सुविधा मिल जाने से यात्री ट्रेन की टाइमिंग भी अपने मोबाइल पर ही चेक कर पाएंगे साथ ही अपने टिकट की स्थिति भी जान पाएंगे।