जमुई : सातवीं आर्थिक गणना का हुआ शुभारंभ, 800 प्रगणक देंगे योगदान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 26 अगस्त 2019

जमुई : सातवीं आर्थिक गणना का हुआ शुभारंभ, 800 प्रगणक देंगे योगदान

[gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क)] :-

सोमवार को जमुई समाहरणालय परिसर से सातवीं आर्थिक गणना के लिए एडीएम कुमार संजय प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर जिले में सातवीं आर्थिक गणना का शुभारंभ किया गया।


इस संदर्भ में अपर समाहर्ता ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के 10 जिलों में 7वीं आर्थिक गणना का कार्य किया जाना है। इसमें जमुई जिले का भी नाम शामिल है। उन्होंने आर्थिक गणना के लिए पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को दिए जाने की बात कही। कहा कि इस कार्य के लिए उनके अधीन 800 प्रगणक को लगाया गया है। प्रगणक घर घर जाकर दुकान, प्रतिष्ठान या अन्य आर्थिक क्रियाकलापों से संबंधित ब्यौरा संकलित करेंगे। 


सातवीं आर्थिक गणना की बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह पेपर लेस होगा और मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी सूचनाएं अपलोड किए जाएंगे।
मौके पर उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भीम शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(साभार - दैनिक जागरण,जमुई)

Post Top Ad -