ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सोनो : ओडीएफ को लेकर प्रखंड मुख्यालय में कार्यशाला आयोजित

सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन परिसर में प्रखंड प्रमुख शीला देवी की अध्यक्षता में ओडीएफ को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यक्रम में सभी नोडल पदाधिकारी, ग्रामीण आवास सहायक, रोजगार सेवक, विकास मित्र के आलावे मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य ने भाग लिया। 

कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी ने उन्मुखीकरण व उनके दायित्वों के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि कर्मियों द्वारा कोताही बरतने पर वे नपेंगे। उन्होंने कार्यों में पूर्ण रूप पार्दर्शिता होने की बात कही। ऐसे तो प्रखंडस्तरीय टीम भी गठन किया गया। बालू की समस्या पर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी लाभार्थी को कुपन देकर बालू उपलब्ध करायेंगे।आगामी 30 सितंबर तक प्रखंड को खुले मे शौचमुक्त करने की लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। ओडीएफ को लेकर सभी पंचायतों में मुखिया द्वारा जागरूकता कार्यक्रम की जायेंगी। 


इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी , प्रखंड स्वच्छता अभियान सम्वयक राहुल कुमार, मुखिया अजय कुमार सिंह , लालीलेवार मुखिया सुन्दर लाल, नैयाडीह मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष हरिशंकर यादव, चुरहैत पंचायत मुखिया गैना मांझी , उपसरपंच केदार यादव, सारेवाद पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजेश विश्वकर्मा, गंधर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह विकास मित्र शंकर दास, के आलावे स्वच्छताग्राही सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Input - (मदन शर्मा, सोनो)