अलीगंज : अधर में लटका है हर घर नल जल का ख्वाब, विभाग के बोरिंग से ग्रामीण उपेक्षित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 21 अगस्त 2019

अलीगंज : अधर में लटका है हर घर नल जल का ख्वाब, विभाग के बोरिंग से ग्रामीण उपेक्षित


  अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
 मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल उपलब्ध कराने के लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है। पंचायतो के हर वार्ड में विकास कार्यान्वयन समिति द्वारा अपने-अपने वार्ड में बोरिंग कराकर सम्बन्धित वार्ड के घरों में नल से जल मुहैया कराने की योजना थी। लेकिन कई वार्ड सदस्यों द्वारा इस कार्य मे असमर्थता जताने के कारण , यह कार्य पी एच ई डी विभाग को दे दिया गया। लेकिन पीएचईडी विभाग के अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही  के कारण संवेदक भी इस कार्य को मानक के अनुसार करने में लापरवाही बरत रहा है। 


कई जगह बोरिंग कराया गया टंकी रखने के लिए पीलर भी बनाया गया, लेकिन आज तक निर्माणाधीन ही है। उसमे बोरिंग में न तो मोटरपंप लगाया गया न ही तो किसी वार्ड में पाइप बिछाया गया। कैथा पंचायत के मुखिया देवनन्दन यादव ने कहा कि धनार गांव में पीएचईडी विभाग द्वारा गाड़े गए बोरिंग से आज तक  पानी नही निकल रहा है,जबकि इस कार्य की शुरुआत हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत गया है। वही कैथा गांव में वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति द्वारा हर घर नल का जल योजना का लाभ मिल रहा है।अक्सर पंचायतो में देखा गया है कि जहा पीएचईडी द्वारा बोरिंग कराये गए वहाँ वहां कार्य मन्थर गति से चल रहा है।यह सिर्फ प्रखंड के कैथा पंचायत का ही मामला नही है।बल्कि प्रखंड के 13 पंचायतों में सरकार की सात निश्चय की सबसे महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल सिर्फ कागजो पर ही दौड़ लगा रही है। सरजमीन पर कछुआ की चाल की तरह चल रही है। कई वार्ड में नल जल को लेकर बोरिग कराई गई लेकिन बोरिंग या तो चालु नही पाया या तो पानी ही नही है। कुल मिलाकर यदि कहें तो प्रखंड में नल जल योजना विफल साबित होता दिख रहा है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पीएचईडी विभाग को सभी चयनित वार्ड में पानी टंकी को चालु कराने के लिए आदेशित किया गया है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले संवेदक व अधिकारियों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

Post Top Ad -