[सेवा (गिद्धौर) | न्यूज़ डेस्क] :-
सोमवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय सेवा सीआरसीसी में संकुल संवन्यक संजीव कुमार की देख रेख में मासिक एकदिवसीय गौर आवासीय आवर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी।
बैठक में सीआरसीसी अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विधालय के सभी विद्यालय प्रधान व सहायक शिक्षक भाग लिये। संकुल संन्वयक संजीव कुमार द्वारा विधालय संचालन की स्थिति,शिक्षकों की उपास्थिति छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, मेधा सॉफ्टवेयर लाभार्थी के पोर्टल एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विचार का आदान प्रदान किया एवं सुलभ तरीके से परमण्डल एवं जिलों के नामों को बच्चों के बीच रखने के तरीके पर चर्चा हुई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकुल समनव्य्यक संजीव कुमार के आलावे शिक्षक कुमार परवेज, बीरेंद्र कुमार , आनंद यादव, प्रदीप रजक, बटेश्वर राम, सहजानन्द, मनोज, रंजीत यादव, मीनाक्षी कुमारी, शिवशंकर पांडे, ज्योत्स्ना, देविका सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।