गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') :-
थाना क्षेत्र के कैराकादो लाइन होटल के समीप देर शाम अवैध रूप से बालू लोड कर आ रही ट्रैक्टर को एसआई नित्यानंद सिंह व पुलिस जवान के सहयोग से जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शाम में गश्ती के दौरान कैराकादो लाइन होटल के समीप कैराकादो नदी घाट से अवैध रूप से बालू लोड कर आ रही थी। इसकी सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस द्वारा इसे जब्त कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया ट्रैक्टर भौराढांड निवासी रविंद्र यादव का ट्रैक्टर है।
समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया गिद्धौर पुलिस द्वारा की जा रही थी।
Social Plugin