गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद) :-
शनिवार को गिद्धौर थाना परिसर में अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिन्हा की अगुआई में जमीनी विवाद के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए जमीनी विवाद से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया।
बता दें, जमीनी विवाद जुड़े मामले के नियंत्रण को लेकर गिद्धौर थाना परिसर में सप्ताह के हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर विवादों को निपटाने की पहल की जाती है। ताकि जमीनी विवाद से जुड़े मामलों को क्षेत्र में नियंत्रित किया जा सके।
इस मौके पर प्रभारी थाना अध्यक्ष मसीह चरण कुजूर, एसआई नित्यानंद सिंह, विपिन राय, संजय कुमार, के अलावे दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।