[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
गिद्धौर जमुई मुख्यमार्ग स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में ईडीएम सत्यानन्द कुमार की अध्यक्षता में 7वीं आर्थिक जनगणना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शनिवार को हुए इस कार्यशाला का आयोजन सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के बैनर तले किया गया।
कार्यशाला के दौरान ईडीएम सत्यानन्द ने बताया कि सातवीं आर्थिक जनगणना में सीएससी संचालकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सीएससी संचालकों को सातवीं आर्थिक जनगणना के विषय में डिजिटल ऐप का प्रशिक्षण दिया। बताया गया कि इसके लिए सूचना प्रसारण विभाग भारत सरकार के द्वारा सीएससी ई- गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड के साथ अनुबंध किया गया है। जिसके तहत सीएससी द्वारा नियुक्त गणनाकार घर- घर में सर्वे के बाद आर्थिक जनगणना के आंकड़ों को ऑनलाइन फीड करेंगे ।
इस जिलास्तरीय कार्यशाला में मौजूद वीएलई दिलीप कुमार दास ने कहा कि आर्थिक जनगणना का कार्य पहली बार डिजिटाइजेशन रूप में किया जा रहा है। उन्होंने सभी सीएससी संचालकों से आर्थिक जनगणना के कार्यों को गंभीरता से संपादित करने की भी बात कही। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार झंडा दिखाकर जिलेभर में इसकी शुरुआत करेगे।
इस मौके पर सीएससी सोसायटी के अध्यक्ष सशंक कुमार, सचिव बृज किशोर सिंह, ब्रजेश कुमार, प्रदीप कुमार, वीएलई अजीत कुमार झा, दिलीप कुमार दास, शम्भू शरण मंडल, प्रवीण कुमार बर्णवाल, संतोष कुमार, रंजू देवी, संजय कुमार, सहित, सहित सीएससी के सैकड़ों कर्मी व वीएलई मौजूद थे।
इनपुट सहयोगी - [अजीत कुमार झा]
Social Plugin