चकाई में सीमेंट प्लांट लगाने को लेकर सांसद चिराग ने उद्योग मंत्री से किया पत्राचार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 24 अगस्त 2019

चकाई में सीमेंट प्लांट लगाने को लेकर सांसद चिराग ने उद्योग मंत्री से किया पत्राचार


[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा]

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से पत्राचार कर सांसद चिराग पासवान ने  जिला के चकाई प्रखंड  में सीमेंट बनाने के उपयोग में आने वाला कच्चा माल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की बात कहते हुए चकाई में सीमेंट प्लांट लगाने की मांग की।

पत्र के अनुसार, सांसद चिराग के पहल पर खनन मंत्रालय द्वारा सर्वे कराया गया था, सर्वे के उपरांत यह बताया गया कि चकाई में खनिज पदार्थ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होने बताया कि जमुई संसदीय क्षेत्र पूरी तरह से पठारी क्षेत्र है। पठारी क्षेत्र होने के कारण पर्याप्त मात्रा में खनिज पदार्थ हुआ कच्चा माल उपलब्ध है, परंतु कोई भी फैक्ट्री या प्लांट नहीं होने के कारण यहां बेरोजगारी व अत्याधिक पिछड़ापन व्याप्त है। जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा चकाई प्रखंड में सीमेंट बनाने हेतु प्लांट लगवाने का अनुरोध किया। सांसद चिराग पीयूष गोयल से सर्वे करवाकर चकाई में सीमेंट के निर्माण हेतु प्लांट लगाने की अनुमति माँगी है।
बता दे, चकाई में यदि सीमेंट प्लांट की स्थापना होती है तो जमुई जिले के कई युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुल जाएंगे, जिससे जिले भर में बेरोजगारी के ग्राफ में काफी हद तक कमी आएगी।

Post Top Ad -