गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
प्रखंड के रतनपुर रेल गुमटी से लेकर गेनाडीह बहियार होते हुए नयागांव बहियार तक सिंचाई पइन की खुदाई नयागाँव के युवाओं द्वारा जेसीबी से कराया गया। नयागांव, गेनाडीह ,कुंधुर के किसानों के लिए सिंचाई का प्रबंध नहीं रहने से किसान काफी परेशान थे। किसानों की परेशानी को देखते हुए जेसीबी से पैन खुदाई करवाया गया। जिससे किसानों को सिंचाई करने में कठिनाई न हो। पैन की सफाई भोजपुरी गायक व फ़िल्म अभिनेता मिथलेश यदुवंशी के अगुवाई में अपने निजी राशि से किया गया।
बताते चलें कि उक्त पैन से गेनाडीह, कुन्धुर, नयागांव के हजारों किसान के खेतों को पानी मिलता है। लेकिन उक्त पईन पर न तो स्थानीय प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि का ध्यान गया। थक हार कर स्थानीय युवाओं ने मिथिलेश यदुवंशी के नेतृत्व में खुद पैईन की सफाई कराकर खेतों तक पानी पहुंचाया।
मौके पर किसान सुनील मंडल, महेंद्र यादव , रतन जी, मुरारी मंडल, मनोज मंडल, सुमन जी, शम्भू मंडल, गुलेश्वर यादव , राजेश यादव, सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।