[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल से 8 बच्चों का चयन हुआ है। चयनित 8 छात्र सितंबर माह में स्टेट चैंपियनशिप के लिए भोजपुर की धरती पर अपना जौहर दिखाएंगे।
बच्चों के सेलेक्शन होने पर विद्यालय के निदेशक अमर सिंह, सहित विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं के अलावे ताइक्वांडो कोच अमरदेव कुमार तांती ने बच्चों को इस चैंपियनशिप के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है।
- इन 8 बच्चों का हुआ है चयन -
1) श्रद्धा गौरव 2) आकांक्षा सिंह
3). अनुष्का रावत, 4). राजकुमार,
5). निवास कुमार, 6). राजा कुमार,
7). रोनित राउत, 8). अवंतिका कुमारी,