ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : समान काम समान वेतन को लेकर शिक्षकों ने मुख्यालय में दिया धरना

बोले प्रदेश अध्यक्ष - "मांग पूरी नहीं होने पर होगा 1974 से भी बड़ा आंदोलन..."

[gidhaur.com | न्यूज़ डेस्क] :-

शनिवार को शिक्षकों का जुलूस जमुई सरकारी बस स्टैंड से निकल कर पैदल मार्च करते हुए कचहरी चौक समीप अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुँच कर धरना में तब्दील हो गया। इस विराट धरने में सैंकड़ों नियोजित शिक्षकों ने संयुक्त संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले सरकार के तानाशाही रवैये को लेकर जमकर नारेबाजी की।


मौके बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द कौशल सिंह ने कहा कि विगत 3 अगस्त को राज्य भर के सभी प्रखंडों पर शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया पर सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा। जिससे आंदोलित होकर 17 अगस्त को पुन: जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। अगर सरकार इससे भी नहीं चेती तो 18 जुलाई की भांति पटना में पुन: आन्दोलन किया जाएगा। साथ ही वर्ष 1974 की तरह शिक्षक आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे और ये बाध्यत नीतीश सरकार की सत्ता को उखाड़ फेकेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को कमजोर नही समझें शिक्षक अब एकजुट हो चुके है। उन्होंने सभी शिक्षकों को माँग पूरी होने तक रोड और वोट के माध्यम से संघर्ष को सरकार के खिलाफ जारी रखने का संकल्प दिलाया।


धरना प्रदर्शन  के बाद बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के शिष्टमंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित माँग पत्र को जिलाधिकारी जमुई को समर्पित किया गया। सौंपे ज्ञापन के माध्यम से नियोजित शिक्षकों ने वेतन नियमित शिक्षक की भांति पूर्ण वेतन देना, नियमित शिक्षकों की भांति सेवा शर्त नियोजन इकाई से बाहर स्थानांतरण व वेतन संरक्षण का लाभ देने, पुरानी पेंशन योजना को पुन: लागू करने की मांग की है। इसके अलावा 18 जुलाई को पटना में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने, सभी झूठे मुकदमे को वापस लेने, वेतन निर्धारण की विसंगतियों को दूर करने, डीएलएड उत्तीर्ण शिक्षकों को प्रशिक्षित का प्रमाण पत्र निर्गत करना, अनुकंपा का लाभ देना, सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों को ग्रुप बीमा व सामान्य भविष्य निधि का लाभ देना व शहरों में कार्यरत शिक्षकों को शहरी परिवहन भत्ता का लाभ देना भी मांग में शामिल है।



बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलावरीय उपाध्यक्ष संजीव कौशिक ने मंच का संचालन किया।
इस धरने में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र दास, अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राणा सारंधर सिंह, टी एस एस के प्रदेश सचिव राहुल सिंह, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, टी एस यू एन एस एस गोपगुट के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, BPNPSS जमुई के जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान, जिला मीडिया प्रभारी पंकज प्रकाश बच्चन, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर यादव, जितेश सिंह, मुरारी शर्मा, रविन्द्र यादव, जिला सचिव सप्पन सिंह, संतोष सिंह, संजीत कुमार, बजिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल, लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी यादव, बरहट प्रखंड अध्यक्ष महेश शर्मा, खैरा प्रखंड अध्यक्ष भोला कुमार, जमुई प्रखंड अध्यक्ष उत्तम सिंह, झाझा प्रखंड अध्यक्ष मनोज रंजन, सचिव आर्यन वर्णवाल, गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण यादव, सोनो प्रखंड अध्यक्ष लखन मंडल, चकाई प्रखंड उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपसचिव सुरेश चंद्र यादव, प्रभात रंजन, विपिन सिंह, सुनील दास,अमित सिंह, मो. शमसुजोहा, अजीत मेहता, भोला कुमार, जयद्रथ कुमार, बालानंद कुमार, शिवकुमार पासवान, आशीष चौहान, राणा शक्ति, अबू मनोवार हसन, मो. रब्बानी अंसारी, पंकज सिंह, नीलम कुमारी, पिंकी कुमारी, अनिता कुमारी, विनीता कुमारी, कैलाशपति यादव, प्रदीप रजक, पंकज सिंह,कुमार परवेज, शिवशंकर पांडेय, प्रेमनाथ केशरी, बाबुल सिंह, सुबोध मालवीय, शशिभूषण प्रसाद, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के मनोज कुमार, अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार,  सोनो प्रखंड अध्यक्ष विनय दास, प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार दास प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार, गोप गुट के जिला सचिव राजेश कुमार, अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष सरजीत कुमार, अभिषेक कुमार, विमल कुमार, प्रमोद कुमार, टीएसएस के जिला कोषाध्यक्ष चंदन सिंह, मुकेश कुमार दाँगी, रविंद्र कुमार सिंटू, गुलशन रावत, धीरज कुमार अम्बष्ठ, सहित हजारों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Input - (दयानन्द साव)-