ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

चकाई : BSDC में कार्यक्रम आयोजित, सफल लर्नर्स के बीच वितरित हुआ प्रमाण पत्र

चकाई (श्याम सिंह तोमर) :-

शनिवार को चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत सफल अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम की उद्घाटन मुख्य अतिथि चकाई अंचलाधिकारी अजित कुमार झा, संचालक सुनील कुमार एवं प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


 इससे पहले छात्रा प्रिया कुमारी, शालिनी कुमारी, तन्नू कुमारी, रुचि कुमारी द्वारा अतिथियों का स्वागतगान गाकर स्वागत किया गया एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी अजित कुमार झा ने अव्वल छात्र-छात्राओं को  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कौशल युवा कार्यक्रम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है। केंद्र से प्रशिक्षण पाने वाले युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है.सरकार के द्वारा नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में तीन योजनाएं केवल युवाओं के लिए हैं। जिसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत कम्प्यूटर कोर्स तथा अंग्रेजी में सुलभ बातचीत कर समझने के साथ साथ युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ रहा है तथा रोजगार के अनेक रास्ते खुल रहे हैं। सरकार द्वारा युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुफ्त में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है। युवक -युवतियां के लिए कंप्यूटर की शिक्षा पाकर आत्मनिर्भर होकर बेरोजगारी को दूर करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। 


 प्रखंड कौशल विकास के संचालक सुनील कुमार एवं कार्यक्रम के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के द्वारा तीन कोर्स में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत कंप्यूटर, व्यवहार कुशल एवं संवाद कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में सितंबर 2017 बैच, जनवरी 2018 बैच, अप्रैल 2018 बैच,  जून 2018 बैच, जुलाई 2018 बैच के  296 सफल अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में केंद्र शिक्षक पिंकू वर्मा, पंकज यादव, मुंशी दास, बादल कुमारी सहित आदि सैंकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।