[gidhaur.com (न्यूज डेस्क) | चन्द्रशेखर सिंह]
:-
:-
जमुई स्थित शगुन वाटिका हॉल में महिला अधिकार मोर्चा के तत्वाधान में बाबा दशरथ मांझी का पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर वीर विद्वान शक्तिमान सम्मेलन मनाया गया। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर,बाबा दशरथ माँझी,भोला मांझी जी को याद किया गया, जिसकी अध्यक्षता अमरदीप माँझी ने किया । कार्यक्रम का मंच संचालन अरविंद माँझी ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व - सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने कहा कि जब तक बिहार में दलित अतिपिछड़ा मुसलमान कोई मुख्यमंत्री नहीं होगा तब विकास वंचित समाज का नही होगा। अभी ये सब वर्ग गुलामों के गुलाम हैं । कोई 15 वर्ष मुख्यमंत्री कोई 20 वर्ष रहा जो बिहार को विनास किया अर्थात् समावेशी मुख्यमंत्री होना चाहिए तभी बिहार का विकास संभव है।
महिला अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान ने कहा कि बाबा दशरथ माँझी देश में वो पहले शख्स हैं जिन्होंने नामुमकिन कार्यों को मुमकिन कर दिखाया । उन्होंने कहा कि ताजमहल बनवाने में लगभग 23 वर्ष और 20 हजार कारीगरों ने योगदान दिया लेकिन बाबा दशरथ माँझी ने 22 वर्ष में 9 किलोमीटर दुर्गम रास्ते को शार्ट रास्ता बनाया और कई हजार लोगों को सुविधा प्रदान की, जो आज युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने राष्ट्रपति से दशरथ माँझी को भारतरत्न देने तथा देश में वेलेन्टाईन डे के अवसर पर दशरथ माँझी डे मनाये जाने की मांग की ।
मोर्चा के महामंत्री सुजाता सिंह ने कहा कि आज दशरथ माँझी होते तो कोई ऐसा पहाड़ नहीं जिसको इनका डर न रहता। मौके पर राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के राज्य समन्वयक धर्मदेव पासवान ने कहा कि आज माँझी समुदाय के ही लोगों के द्वारा उनका शोषण किया जा रहा। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट रहकर हर वो व्यक्ति को जबाब देना होगा होगा जो समाज की नेतृत्व करने की दम भरते हैं ।
पुण्यतिथि में अशोक पासवान, संजय पासवान, तुलसी देवी, चंदन पासवान, पम्मी कुमारी, संजीव पासवान, सबीहा खातून, रानी देवी, फखरुद्दीन, अजय रविदास, सृष्टि कुमारी, अजय कुमार पासवान पूर्व लोकसभा प्रत्यासी, फोटिक राय, मो रिजवान खान, सबीहा, नितेश्वर आज़ाद प्रदेश सचिव, बिहारी माँझी, अजय भुईंया ,सूर्यवंश सहित सैकड़ो लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।