गिद्धौर (न्यूज़ नेटवर्क) :-
क्षेत्र के दानापुर झाझा रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन से होकर दादपुर हॉल्ट स्टेशन की ओर डाउन मेन लाइन के पटरी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की संसारपुर रेल गुमटी से 200 मीटर पीछे पोल संख्या 375/32 से 376/02 के समीप ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार, गिद्धौर रेलवे स्टेशन से आगे संसारपुर गुमटी के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की जानकारी रेलवे द्वारा गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार को दिया गया। खबर मिलते ही तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर गिद्धौर थानाध्यक्ष के साथ अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, किसुन राय मामले की छानबीन में जुट गये। फिलहाल मृतक युवक की लाश को थाना पुलिस द्वारा कब्जे में ले सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
समाचार प्रेषित होने तक अज्ञात लाश की पहचान नहीं हो पाई । इस मामले को लेकर, यूडी केस दर्ज करते हुए फिलहाल पुलिसिया अनुसंधान जारी है।
Input - धनन्जय कुमार 'आमोद'