सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
रविवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में प्राधानाचार्य रंजीत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मातृ भारती की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय के छात्र -छात्राएं की माताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
बैठक में मुख्य अतिथि 212 सीआरपीएफ कैंप बटालियन के सहायक कंमाडेंट मोनिका साल्वे , विद्या भारती के प्रमुख मुकुल कुमार व स्थानीय भाजपा नेता रंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। कार्यक्रम में आये लोगों को संबोधित करते हुए उंन्होने कहा कि आज महिला सशक्तिकरण अति आवश्यक है इन्हें बढ़ावा मिलना चाहिए। जब नारी शिक्षित होगें तब उनके बाल बच्चे शिक्षित होगें और इस प्रकार देश विकास करेगा। उन्होंने सभी माताओं से आह्वाहन किया कि भूखे पेट रहकर भी बच्चों को पढ़ाएं और उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे। शिक्षा के बिना जीवन अधुरा रह जाता है। इसलिए पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विद्या भारती के प्रमंडलीय प्रमुख मुकुल कुमार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती न कि एक संस्था है ब्लकि एक विचार धारा है। विद्या भारती के विचार धारा से लोगों को जुड़ने का आह्वाहन किया।
मौके पर भाजपा नेता रंजीत सिंह , सेवानिवृत्त शिक्षक चुनचुन सिंह , सरस्वती शिशु मंदिर बरोनी के प्राधानाचार्य आंनद कुमार, शिक्षाविद् कामदेव सिंह ने भी संबोधित करते हुए अपने बातों को रखा।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक रामजपो सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक कामदेव दुबे, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह, कुमारी आँचल , ममता बर्णवाल, रजनी सिंह, मीरा पाण्डेय, सोनम कुमारी, सोनी मिक्षा , आचार्य रविन्द्र पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।
Input - (मदन शर्मा, सोनो)
Social Plugin