
मनोरंजन [अनूप नारायण] :
फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने में नाकामयाब हुई एक्ट्रेस, अपार्टमेंट से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
एक्ट्रेस पर्ल पंजाबी ने मुंबई में अपने घर की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली. यह घटना शुक्रवार रात की है. पर्ल का घर ओशिवारा में स्थित था. 20 साल की पर्ल बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती थीं. वो लंबे समय से फिल्मों में स्ट्रगल कर रही थीं लेकिन सफलता ना मिलने के कारण निराश थीं.
मॉडल पर्ल पंजाबी जिस बिल्डिंग में रह रही थीं, उसके गार्ड बिपिन कुमार ठाकुर ने बताया, 'घटना रात में करीब 12.15 और 12.30 के बीच हुई. इससे पहले किसी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी. मुझे लगा कि कोई रोड पर चिल्ला रहा है. जब मैं वहां गया तो पता चला कि चिल्लाने की आवाज थर्ड फ्लोर से आ रही है. इसी फ्लोर पर पर्ल पंजाबी रहती थीं.

बीती रात परिवार में किसी बात को लेकर अनबन हुई और पर्ल पंजाबी ने छत से छलांग लगा दी. गंभीर हालत में पर्ल को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मॉडल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने आगे की कार्रवाई जारी रखी है. बताया जा रहा है कि पर्ल पंजाबी मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की दोस्त थीं. फिलहाल पुलिस ने पर्ल के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.