ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता का अभाव : जीतन राम मांझी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता का अभाव : जीतन राम मांझी

पटना | अनूप नारायण :
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है .राउसिंग ट्रेडसर्व प्राइवेट लिमिटेड के  सेनेटरी नैपकिन योजना का शुभारंभ सोमवार को पटना में करते हुए उन्होंने कहा कि सेनेटरी नैपकिन योजना को मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने गति प्रदान की थी. किंतु सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण यह योजना अधर में लटकी हुई है. बिहार के स्कूलों में 12 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को 75 फिसदी उपस्थिति पर ₹300 सलाना देने की योजना  है, जो आज सिर्फ कागजों में ही सिमट गई है.

निजी क्षेत्र के कंपनी द्वारा आज से बिहार के 38 जिलों के लिए प्रारंभ की जा रही इस योजना का वे स्वागत करते है तथा आशा करते हैं कि ग्रामीण खासकर दलित और पिछड़े इलाकों में जागरूकता के साथ सेनेटरी नैपकिन वितरण में कंपनी ईमानदारी से काम करेगी.

राउसिंग ट्रेडसर्व प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उदय कुमार गौतम ने बताया कि कंपनी के सेनेटरी नैपकिन योजना के तहत बिहार के 38 जिलों में घर-घर तक जन जागरूकता के साथ सेनेटरी नैपकिन पहुंचाने की योजना का शुभारंभ किया गया है.

इस योजना के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड फिल्म स्टार अक्षय कुमार है. उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, बिहार विधान परिषद के सदस्य राजन कुमार सिंह, भाजपा प्रभारी बिहार जितेंद्र स्वामी, जदयू विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री श्रीमती परवीन अमानुल्लाह, पूर्व विधायक डॉ इजहार अहमद, हम प्रवक्ता दानिश रिजवान, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार संजय कुमार, राज्य स्वास्थ्य सचिव रवीश कुमार, आई जी अति पिछड़ा आयोग अनिल यादव, समाजसेवी व डॉ जाकिर हुसैन एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर के चेयरमैन मोहम्मद मुजाहिद्दीन, सूर्योदय फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, धीरेंद्र कुमार राय, मीना मिश्रा, जयप्रकाश पांडेय तथा पटना की ख्याति प्राप्त महिला रोग विशेषज्ञ डा अलका रानी बतौर अतिथि उपस्थित थी।

कंपनी के डेवलपमेंट ऑफिसर आफताब राणा ने बताया कि बिहार में खासकर ग्रामीण इलाकों में माहवारी को आज भी महामारी समझा जाता है. जागरूकता के अभाव में लोग सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

गंदगी के कारण कई सारी बीमारियां फैलती है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. किंतु उसका फायदा ग्रामीण इलाकों तक नहीं पहुंच पा रहा है. इसी को ध्यान में रखकर राउसिंग ट्रेडसर्व प्राइवेट लिमिटेड बिहार में अपने इस योजना का शुभारंभ कर रही है. जिसके तहत जिला प्रखंड और पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा ग्रामीण स्तर तक समिति नैपकिन का वितरण भी किया जाएगा.

अभियान के संरक्षक मुजाहिदीन साहब ने बताया कि बिहार के 38 जिलों में एक साथ काम प्रारंभ किया जा रहा है. उसके बाद जन जागरूकता के साथ ही साथ स्वास्थ्य जागरूकता शिविर व खासकर महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए भी योजना प्रारंभ की जा रही है. पटना के जगदेव पथ आरा गार्डन रोड अवस्थित सिद्धार्थनगर के पायल पैलेस में  उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

जिसमें आगत अतिथियों के द्वारा दो सौ से ज्यादा महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण कर इस अभियान की शुरुआत की गयी. उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण कंपनी मोटिवेटर कल्याण कुमार सिंह, मीना मिश्रा, रजनीकांत, सुभाष कुमार, सुधीर कुमार, सूबेदार कुमार, सीमा सिंह, भरत कुमार, विजय राज, डॉ शशि शेखर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Post Top Ad -