
पटना [अनूप नारायण] :
दूरदराज के गांवों से इलाज करवाने शहर आने वाले गरीब जरूरतमंद मरीजों व उनके परिजनों के साथ ही मेहनतकशों को रात में भूखा न सोना पड़े इसी उद्देश्य से बेगूसराय के साईं भक्त युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक अनोखी पहल की है। इस पहल को "साईं की रसोई" का नाम दिया गया है जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को महज 5 रुपये में रात्रि भोजन मुहैया कराया जा रहा है।
गुरुवार को सदर अस्पताल के सामने साईं की रसोई के लगाये गये काउंटर पर लाखो साईं मन्दिर के मुख्य ट्रस्टी अधिवक्ता विजय महाराज, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन चौधरी, ग्रामीण बैंक की मैनेजर प्रेरणा प्रियम, जदयू नेता राजेन्द्र राजा आदि ने लोगों के बीच भोजन परोसकर इसका शुभारंभ किया।
मौके पर साईं भक्त विजय महाराज और शिवप्रकाश भारद्वाज ने कहा कि साईं बाबा का जीवन चरित्र हमेशा हमें जरूरतमंदों की सेवा की सीख देता है और साईं की रसोई के माध्यम से लोगों को एक कप चाय से भी कम कीमत पर भोजन उपलब्ध करवाना बाबा साईं के इन्हीं विचारों का विस्तार है।
रसोई के मुख्य संयोजक किशन गुप्ता ने बताया कि सस्ते दर पर बेहतर खाना उपलब्ध कराने के पीछे मुख्य उद्देश्य है कि पैसे के अभाव की वजह से किसी भी जरूरतमंद को रात को भूखा न सोना पड़े। वहीं रसोई की व्यवस्था में मुख्य भूमिका निभा रहे अमित जयसवाल, निखिल कुमार और नितेश रंजन ने कहा कि जब आप कोई नेक पहल करते हैं तो सहयोग करने वालों की कमी नहीं होती।
बेगूसराय के साईं भक्तों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के आर्थिक सहयोग से ही आज जरूरतमंदों को सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध करवाने की शुरुआत हो सकी है और साईं बाबा के आशीर्वाद और उनमें श्रद्धा रखने वालों के सहयोग से ये मुहिम निरंतर चलती रहेगी। रोजाना रात्रि के 8 बजे से 9 बजे के बीच सदर अस्पताल के पास 5 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।
मौके पर माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार, कुन्दन कुमार, चंदन , मुरली, तुषार, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार, गौरव मित्तल, वैभव मित्तल, आकाश सोनी, राघव सिंह, सुमित कुमार, जयंत कुमार आदि मौजूद थे।