
सोनो (न्यूज़ डेस्क) [Edited by: Sushant] :
शुक्रवार को जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हुए भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। प्रखंड के अगहरा, सारेबाद, चरकापत्थर, महेश्वरी, बटिया एवं पैलबाजन में भगवान श्री कृष्ण एवं राधारानी की भव्य पूजा-अर्चना की गई।
पैलबाजन के पूजा समारोह में युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। वहाँ राजद के युवा नेता विजय शंकर यादव पहुंचे और पूजा अर्चना किया।
प्रखंड के कई स्थानों पर जन्माष्टमी के अवसर पर झूलनोत्सव कार्यक्रम और कई जगहों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। भगवान कृष्ण व राधा को देखकर भक्तजन मंत्रमुंग्ध हो गए।
पंडित कृष्णमोहन पाण्डेय ने बताया कि जो भी लोग संतान सुख के लिए भगवान कृष्ण व राधा की उपवास रखते हुए पूजा-अर्चना करते हैं उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है।
पैलबाजन कृष्णा जन्माष्टमी के आयोजक पैक्स सदस्य विशुनदेव यादव ने बताया कि लगभग पाँच साल से पैलबाजन मे भव्य जन्माष्टमी मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के अवसर पर दूर-दूर से लोग आते हैं और बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होती है।
[Input : मदन शर्मा, सोनो]