नीतीश सरकार पर तेजस्वी का बड़ा निशाना, कहा - जब DGP ही सहमे हुए तो आम लोगों का क्या - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 21 अगस्त 2019

नीतीश सरकार पर तेजस्वी का बड़ा निशाना, कहा - जब DGP ही सहमे हुए तो आम लोगों का क्या

पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कानून और व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार हमला बोला है. एक ट्वीट कर तेजस्वी ने कहा है कि जिस राज्य में डीजीपी ही सहमे हुए हों तो भला उस राज्य में आम लोगों की क्या हालत होगी? उन्होंने कहा कि सरेआम अपराधी पुलिसवालों की पिटाई कर रहे हैं, IPS अधिकारियों की पिटाई कर रहे हैं लेकिन सरकार चुप है.

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्य में आम आदमी डर के चलते सहमा हुआ है. दरअसल मंगलवार को छपरा के मढ़ौरा में एसआईटी की टीम पर अपराधियों ने हमला कर दो पुलिसवालों को शहीद कर दिया था जबकि इस घटना में एक पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हुआ है. वहीं राजधानी पटना में कुछ दिनों पहले एक रिटायर्ड आईपीएस की अपराधियों ने पिटाई कर दी थी जिसके चलते वो गंभीर रुप से घायल हो गए थे.

बता दें कि 46 दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद मंगलवार को ही तेजस्वी यादव पटना पहुंचे हैं. ऐसे में तेजस्वी के पटना पहुंचने से आरजेडी में नई जान देखने को मिल रही है और पार्टी नेता राज्य सरकर पर हमलावर हैं.

Post Top Ad -