बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :-
मंगलवार की देर रात जमुई के तेज तर्रार एसपी जे रेड्डी राज्य के सभी थाने में 15 अगस्त से विधि व्यवस्था व अनुसंधान शाखा इकाई शक्ति से लागू करने के निर्देश की जांच करने मलयपुर थाना पहुंचते हुए थाने का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में एसपी जे रेड्डी ने विधि व्यवस्था व अनुसंधान पंजी को बारीकी से जांच की और थानाध्यक्ष राजेश कुमार को निर्देशित किया और कहा कि थाने में पंजियों के शत-प्रतिशत अद्यतन स्तर पर बल दे कर संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द वारंटियों को पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पहले संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी जाएगी तत्पश्चात कार्रवाई तय है।
उन्होंने कहा कि जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के कार्य प्रदर्शन की साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है, जिसके आधार पर देखा जाएगा कि किस पदाधिकारी ने कितनी गिरफ्तारियां की है, कितने कांडों का निष्पादन किया गया है,चरित्र सत्यापन का कार्य संपादित करने व अन्याय कार्यों में उनका प्रदर्शन कितना बेहतर या खराब रहा है। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई शिवजी सिंह, एस आई विजय कुमार मांझी,ए एस आई संजय सिंह उपस्थित थे।