गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के बानाडीह ग्रामवासी ऑटो चालक के साथ मारपीट एवं छिनतई का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित ऑटो चालक प्रमोद कुमार यादव ग्राम बानाडीह ने एक लिखित आवेदन गिद्धौर थाना में देकर कार्रवाई की मांग की है।
अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि बीते शाम लगभग 6:00 बजे ऑटो का बैटरी लगाने अपने घर से गिद्धौर आ रहे थे। गिद्धौर बाजार पहुँचते ही विक्की कुमार राम व टिक्कर राम पिता उमा राम एवं उनके साथ एक अन्य व्यक्ति शराब के नशे में गाड़ी रूकवाया। तथा गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बैटरी के लिए रखे चार हजार रूपये जेब से निकाल लिया। उक्त तीनों व्यक्ति बराबर हम आँटों चालकों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करते रहता है। जिस से आजिज होकर सभी ऑटो चालक प्रमोद कुमार यादव के साथ थाना तक पहुंचे और लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कीये है। इस घटना से आहत सभी ऑटो चालकों द्वारा परिचालन बंद रखा गया। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।