पटना : लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था द्वारा हेल्थ-हाइजीन कार्यक्रम आयोजित, बांटी गई निःशुल्क दवाइयाँ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 25 अगस्त 2019

पटना : लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था द्वारा हेल्थ-हाइजीन कार्यक्रम आयोजित, बांटी गई निःशुल्क दवाइयाँ


पटना [अनूप नारायण] :
रविवार को राजापूर के समुदायिक भवन में लाएंस क्लब पाटलीपूत्र आस्था के तरफ से हेल्थ और हाईजीन कार्यकर्म के तहत फ्री स्वास्थ्य जाँच और महिलाओ को क्लब के तरफ से  अनिमिया फ्री इन्डिया कार्यकर्म के  तहत आयरन सिरप 200, अलबेंडाजोल 200, कैल्सियम 1000, ताकत की दवा, शुगर, दर्द और अन्य दवा राकेश मिश्रा जी के सौजन्य से बाटा गया। केदार केसरी जी के द्वारा सभी को पौधा बाटा गया। पर्यावरण को  बचाने का संदेश भी दिया गया। क्लब के डाक्टरो ने  कहा कि शरीर के रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग एनीमिया ऐसी समस्या है, जिसकी अधिकांश महिलाएं शिकार होती हैं। गर्भवती महिलाओं में एनीमिया का प्रभाव अधिक पाया जाता है। गर्भावस्था के दौरान शरीर को अधिक मात्रा में विटामिन, मिनरल व फाइबर आदि की जरूरत होती है। रक्त में लौह तत्वों की कमी होने से शारीरिक दुर्बलता बढ़ती है।

क्लब अध्यझ ई. मनोज कुमार की उपस्थिति मे डॉ. सुमन कुमार, डॉ. राणा एस पी सिंह उर्फ डॉ. राणा संजय (लाएंस 322E डिष्ट्रीक को चेयरपर्शन हेल्थ एंड हैजीन), डॉ. हेमानरायण, डॉ. नीता नाथ, डॉ. मनिषा सिंह, डॉ. एस पी गुप्ता, डॉ. बसंत पंचानन, डॉ. संजीव, डॉ. सुकृत प्रकाश, डॉ. अरनव, डॉ. कुमार राहुल, डॉ. ममता, डॉ. अल्का रानी, डॉ. अरूण, डॉ. शाहिदा सुलताना, डॉ. स्वेता रावत, डॉ. पल्लवी, डॉ. योगा रंजन, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. पीयूष, डॉ. मनोज, बिपिन सिंह, अलोक रंजन सिंह, अनुप पारिख, रिता सिंह, रोजी एवं अन्य ने शिविर में आये लोगों के स्वास्थ जाँच किये और हेल्थ टिप्स बताये। लगभग 700 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

Post Top Ad -