वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण को छत्तीसगढ़ में मिलेगा 'खोजी पत्रकारिता सम्मान' - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 7 अगस्त 2019

वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण को छत्तीसगढ़ में मिलेगा 'खोजी पत्रकारिता सम्मान'


सेंट्रल डेस्क [अक्षय कुमार] :
वरिष्ठ पत्रकार व सारण प्रमंडल के शान अनूप नारायण को 18 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए खोजी पत्रकारिता सम्मान 2019 से सम्मानित किया जाएगा. वर्ष 2001 से पटना से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र 'आज' से पत्रकारिता करियर की शुरुआत करने वाले अनूप 'समकालीन तापमान', 'दैनिक जागरण', 'ईटीवी बिहार', 'बिहारी खबर', 'नई दुनिया', 'इंडिया टुडे ग्रुप' आदि के लिए काम कर चुके है. अनूप नारायण फिलहाल भोजपुरी इंटरटेनमेंट चैनल 'बिग गंगा' से जुड़े हैं. श्री अनूप लोकप्रिय एवं विश्वसनीय पोर्टल gidhaur.com के वरिष्ठ कंटेंट राइटर भी हैं.
दैनिक अखबार 'छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस' समाचार समूह के संपादक राजेश छत्री ने इस आशय की जानकारी दी है, कि  2019 के खोजी पत्रकारिता सम्मान के लिए अनूप नारायण का चयन किया गया है. अनूप छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव के रहने वाले हैं.

अनूप नारायण को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, फ्रेंडस आफ बिहारी, सारण हेल्पलाइन, टैगोर एडुकॉन्स के निदेशक धनंजय सिन्हा, टेक्नो हेराल्ड इंस्टिट्यूट के एमडी अभिषेक कुमार सिन्हा, ब्रिट अमेरिकन इंस्टिट्यूट के श्रवण कुमार, एलीट इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अमरदीप झा गौतम, समाजसेवी रजनीकांत पाठक, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी है.

Post Top Ad -