पटना में बोले क्रिकेटर ईशान किशन - शॉर्टकट तरीके से नहीं मिलती है सफलता - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 7 अगस्त 2019

पटना में बोले क्रिकेटर ईशान किशन - शॉर्टकट तरीके से नहीं मिलती है सफलता

पटना [अनूप नारायण] :
आप कठिन मेहनत करेंगे और आपको फल मीठा मिलेगा। शार्टकट तरीके से सफलता पाने की कोशिश नहीं करें। ये बातें स्टार क्रिकेटर ईशान किशन ने अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षुओं से मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आप कितना भी बड़ा क्रिकेटर बन जाएं पर शुरू के गुरू को नहीं भूलें जब भी आप मुश्किल में हों उनसे सलाह मशविरा जरूर किया करें।

राजधानी के अनीसाबाद स्थित सीआईएसएफ ग्राउंड पर चलने वाले इस क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षुओं से अपने मन की बात पूछी जिसका ईशान किशन ने सटीक जवाब दिया। इस मौके पर सीआईएसएफ के कमाडेंट विशाल दूबे ने शॉल ओढ़ा कर और मोमेंटो व बुके देकर ईशान किशन को सम्मानित किया।
कमाडेंट विशाल दूबे ने कहा कि हम सभी ईशान किशन को जल्द ही इंडिया टीम में शामिल होने की शुभकामना देते हैं। अनुआनंद फाउंडेशन के चेयरमैन विमल कुमार ने आने वाले भविष्य की शुभकामना दी। इस मौके पर एकेडमी के निदेशक डॉ मुकेश कुमार सिंह, हेड कोच पवन कुमार सिंह, सहायक कोच संजीव कुमार झा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थेl

Post Top Ad -