Breaking....
【gidhaur.com | अभिषेक कुमार झा /दयानन्द साव】 :-
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले अपनी चिरप्रतीक्षित माँग समान काम-समान वेतन की माँग को लेकर गिद्धौर प्रखंड के सभी शिक्षकगण बि.पं.न.प्रा.शि.सं. गिद्धौर के प्रखंड महासचिव ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना रवाना हो चुके हैं।
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले अपनी चिरप्रतीक्षित माँग समान काम-समान वेतन की माँग को लेकर गिद्धौर प्रखंड के सभी शिक्षकगण बि.पं.न.प्रा.शि.सं. गिद्धौर के प्रखंड महासचिव ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना रवाना हो चुके हैं।
गिद्धौर स्टेशन पर रवाना होने से पहले सभी शिक्षकों ने एकस्वर से कहा कि समान काम के बदले समान वेतन हमारी जायज माँग है जिसे पाने के लिए बिहार के सभी शिक्षक संघ एक मंच पर आकर सामूहिक आन्दोलन का शंखनाद कर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन सह विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया है जिसके समर्थन में हम सभी पटना जा रहे हैं और इस ऐतिहासिक आन्दोलन में शरीक होकर अपने हक अधिकार को पाकर ही हम मानेंगे।
यात्रा के पूर्व गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर महासचिव ब्रजेश सिंह,उपाध्यक्ष कैलाश पति यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप रजक,मीडिया प्रभारी दयानन्द साव, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत यादव, शिक्षक विकास पासवान, संतोष पासवान, निरंजन सिंह, जयकांत सिंह, मंटू मंडल,संजय रजक,राजीवरंजन सिंह, शिवदानी कुमार, ललन कुमार, शिवशंकर पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार, रामचंद्र ताँती,बटेश्वर राम,संतोष सिंह, अशोक पासवान, कुमार परवेज, मनोज, मुरारी कुमार गुप्ता, विनोद सक्सेना, आदित्य कुमार, संजय यादव सहित बड़ी संख्यां में शिक्षक उपस्थित थे।