झाझा : बज्रपात से बिजली पोल हुई क्षतिग्रस्त, बेहोश हुए प्रत्यक्षदर्शी


झाझा (राजीव रंजन) :-

झाझा प्रखंड अंतर्गत पैरगहा पंचायत के फट्टा गांव में शुक्रवार की देर संध्या हुई बारिश के दौरान बज्रपात से बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। 


बताया जाता कि झटका इतना जबरदस्त और तेज गति से था कि सीधे बिजली पोल के नींव को कमजोर करते हुए जमीन के नीचे धंस गयी।
दूर बहियार में काम रहे टुनटुन कोल एवं रमेश बेसरा नामक दो प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि बिजली की चकाचौंध रौशनी और कड़क आवाज से वो वहीं जमीन पर गिर कर मूर्छित हो गए।


बज्रपात के तकरीबन 10 मिनट बाद दर्जनों की संख्यां में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और ये घटना पंचायत के लोगों में चर्चा का विषय बन गया।   हालांकि इस बज्रपात से किसी भी जान माल के हानि की सूचना नहीं है।  ग्रामीणों को चिंता बस इस बात की है कि बज्रपात से  क्षतिग्रस्त हुए बिजली का ये खंभा अब किसी घटना का कारण न बन जाए।

Promo

Header Ads