अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. कमरूद्दीन अंसारी ने शुक्रवार को प्रखंड के मध्य विधालय अलीगंज, मध्य विधालय इस्लामनगर एवं कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति एवं कक्षा संचालन तथा बच्चों की उपस्थिति पंजी का भी जांच किया गया। बीईओ ने विद्यालय प्रभारी व शिक्षकों को ससमय स्कूल खोलने व शिक्षकों की समय से स्कूल आने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों का नियमित कक्षा ले। उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो समय का पालन नही करेंगे , वे कारवाई के लिए तैयार रहें । उनके खिलाफ जिला पदाधिकारी को भी बताया जाएगा। कुछ स्कूलों के बारे में शिकायत भी मिल रही है। वैसे विद्यालय प्रभारी एवं शिक्षक अपने कार्यों में बदलाव कर लें। विद्यालय संचालन में कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रभारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
Social Plugin