रतनपुर : मवि में शोक सभा आयोजित कर पूर्व मुखिया को दी गई श्रद्धांजलि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

रतनपुर : मवि में शोक सभा आयोजित कर पूर्व मुखिया को दी गई श्रद्धांजलि

गिद्धौर (धनन्जय कुमार 'आमोद') :-
प्रखंड के रतनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया निर्मला देवी को मध्य विद्यालय रतनपुर में शोक सभा आयोजित कर मध्य विद्यालय के रतनपुर के प्रभारी बबिता सिंह ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत मुखिया को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 


इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्रा व विद्यालय के शिक्षक ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की व उनके प्रति अपने हृदय उदगार को व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिक्षकों ने कहा कि दिवंगत मुखिया बड़े ही मृदुभाषी स्वभाव के महिला थी, वे सामाजिक उत्त्थान से जुड़े कार्यों में अपनी अभिरुचि रखती थी। बीते कुछ महीनों से बीमार चल रही थी और उनका इलाज बैंगलोर में चल रहा था। इलाज के क्रम में ही उनकी निधन हो गई।
इस मौके पर वरीय शिक्षक अमरेश सिंह, पंकज सिंह, सुशील सिंह,राकेश कुमार, शिक्षिका मनीषा कुमारी, शिक्षा सेवक पिंटू कुमार, जलधर मांझी, नीरज रजक के अलावे विद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं मौजूद थे।

Post Top Ad -