ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सेवा : जलजमाव से वार्ड नं. 3 की स्थिति बिगड़ी, जनप्रतिनिधि उदासीन

[सेवा (गिद्धौर) | सदानन्द पंडित] :-
मंगलवार को तकरीबन एक घंटे तक हुए लगातार बारिश ने सेवा पंचायत में हुए विकास कार्य को बेपर्दा कर दिया। 



वार्ड नं. 3 को इसके ताज़ा उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है। एक घंटे की बारिश में बदले इस वार्ड की दुर्दशा से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसे पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता ही कही जाय कि अभी तक जलजमाव से निपटने की तैयारी नही हो पाई है।


पंचायत के उप सरपंच बासुदेव यादव के घर के बगल में जलजमाव होने से इसके आसपास स्थित तकरीबन दर्जनों घर इसकी चपेट में है। परिणामतः  लोगों का आवागमन ठप हो चुका है।
स्थानीय ग्रामीणों ने जब मुखिया परमेश्वर पंडित से इसकी शिकायत की तो पुराने रोड पर काम नहीं कर सकने का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया। 


ग्रामीणों ने बताया कि जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आज हम गरीब लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। यदि जलजमाव से निपटारे को लेकर शीघ्र ही कोई ठोस कदम न उठाया गया तो एकजुट होकर हम ग्रामीण वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे।