जमुई : जमुई में चल रहे अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध लाटरी कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 9 लाख 23 हजार 390 रुपया नगदी, लगभग 6 लाख रुपया मूल्य का लाटरी, चांदी का 6 पीस बिस्किट तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
देर शाम नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के महाराजगंज तथा कृष्णपट्टी समेत अन्य जगहों पर अवैध लाटरी का कारोबार चल रहा है. सूचना मिलने के बाद स्पेशल टीम का गठन किया गया. उक्त टीम द्वारा कृष्णपट्टी स्थित मुकेश सिंह के घर में छापेमारी की गई. इस दौरान उसके घर से 5 लाख 41 हजार 220 रुपया एवं लाखों का लाटरी बरामद किया गया.
हालांकि मुकेश सिंह भागने में सफल रहा. जबकि संदीप उर्फ संजीव के घर छापेमारी के दौरान 3 लाख 61 हजार रुपया नगद तथा चांदी का 6 पीस बिस्किट बरमाद किया गया. संदीप भी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. इसके अलावा दिलीप सिंह, विकास तथा रुपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार दिलीप के घर से 21 हजार, रुपेश के पास से 20 हजार तथा विकास के पास से 2 हजार नगद व लाटरी बरामद किया गया. पुलिस ने सभी के घरों को सील कर दिया है.एसडीपीअो ने बताया कि अवैध लाटरी कारोबार का जाल मुंगेर जिला तक फैला है.
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी अभियान में खैरा थानाध्यक्ष सुदर्शन राम के अलावा महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती, नगर थाना के पुलिस अपर निरीक्षके सुधीर कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.