चकाई :
चकाई थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव से जेसीबी ड्राइवर द्वारा आदिवासी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सम्बंध में लड़की के पिता नुनूलाल मुर्मू ने चकाई थाना में लिखित आवेदन दिया है.
चकाई थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव से जेसीबी ड्राइवर द्वारा आदिवासी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सम्बंध में लड़की के पिता नुनूलाल मुर्मू ने चकाई थाना में लिखित आवेदन दिया है.
आवेदन में बताया गया की शनिवार, 20 जुलाई की रात पंचमुखी मोड़ से गोरीडीह तक सड़क निर्माण में लगाये गए जेसीबी मशीन का ड्राइवर विजय गोस्वामी (पिता-आनंदी गोस्वामी, ग्राम-फोकसा, थाना-झाझा, जिला- जमुई) द्वारा शौच के लिए गयी मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है. लड़की सड़क निर्माण में मजदूर के रूप में काम करती थी.
वही बताया गया की सड़क निर्माण में लगाये गए जेसीबी छोड़ ड्राइवर लड़की लेकर फरार हो गया है. जेसीबी मशीन को ग्रामीणों द्वारा जब्त कर लिया गया है. चकाई थाना को मामले की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चंदेश्वर पासवान के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर रंजीत रंजन मामले की छानबीन में जुट गए. जिसके बाद चकाई पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन को थाना लाया गया.
बता दें कि दर्जनों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग चकाई थाना पहुँचे थे और जल्द से जल्द लड़की को बरामद करने की मांग कर रहे थे. हालांकि चकाई पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है.