साईकिल यात्रा विचार मंच के बैनर तले निःशुल्क सेवा शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 22 जुलाई 2019

साईकिल यात्रा विचार मंच के बैनर तले निःशुल्क सेवा शिविर आयोजित

[gidhaur.com | न्यूज़ नेटवर्क] :-
साईकिल यात्रा एक विचार जमुई एवं पाठकचक के मुखिया मनोज सिंह के संयुक्त प्रयास से आज धनेश्वर धाम, महादेव सिमरिया में सावन के पहली सोमवारी को कावरियों की आस्था एवं यात्रा को सुलभ बनाने के उद्देश्य को लेकर मंदिर के समीप निःशुल्क सेवा शिविर लगाई गई, इस अवसर पर मंच के सदस्यों एव ग्रामीणों के सहयोग से कुल 1500 श्रदालुओं को शुद्ध जल, शर्वत, चाय एवं मेडिकल किट की व्यवस्था की गई। 

सदस्यों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में श्रद्धालु जमुई से पैदल चलकर 10 किलोमीटर दूर जल चढ़ाने महादेव सिमरिया आते है, परन्तु कावरियों को कोई भी सुविधा उपलब्ध नही थी, इसी को देखते हुई सदस्यो ने आपस मे सामूहिक राशि इकठ्ठा कर यह कार्य कर रहें हैं। इस अवसर पर मंच के सदस्य- संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, हरेराम कुमार सिंह, सचिराज पद्माकर, आकाश कुमार, विपिन कुमार, अजित कुमार, मंटू कुमार, रौशन कुमार, शेखर कुमार, चन्द्रदेव सिंह, शशि कुमार, रविकान्त सिन्हा, रामबदन कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Post Top Ad -