लक्ष्मीपुर (प्रवीण कुमार मंडल) :-
दिग्घी पंचायत के वार्ड संख्या 4 एवं वार्ड संख्या 5में वार्ड प्रबंधन समिति के सचिव के चयन को लेकर सोमवार को आमसभा वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में हुई। सर्वसम्मति से वार्ड प्रबंधन समिति के सचिव का चयन किया गया।
दिग्घी के वार्ड संख्या 4में पुस्तकालय भवन के प्रांगण में आमसभा वार्ड अध्यक्षा अनिता देवी एवं वार्ड संख्या 5 में परमेश्वर तांती की अध्यक्षता में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव का चयन के लिए वार्ड सभा में वार्ड संख्या 4 से सचिव पद के लिए बकेश कुमार एवं वार्ड संख्या 5 में देवेंद्र पासवान को सर्वसम्मति से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का सचिव निर्विरोध चुना गया।
क्रियान्वित कमेटी का गठन कर 7 सदस्यीय टीम गठित की गई। आम सभा में उपस्थित मुखिया अंजू देवी, वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि एवं पंचायत सेवक योगेंद्र यादव, टेकन मंडल, गौतम मंडल, दिवाकर प्रसाद मंडल, चितरंजन मंडल, ललन मंडल, कुंदन कुमार, अरविंद मंडल सुधीर यादवआदि दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रबंधन समिति के चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन किया गया।
क्रियान्वित कमेटी का गठन कर 7 सदस्यीय टीम गठित की गई। आम सभा में उपस्थित मुखिया अंजू देवी, वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि एवं पंचायत सेवक योगेंद्र यादव, टेकन मंडल, गौतम मंडल, दिवाकर प्रसाद मंडल, चितरंजन मंडल, ललन मंडल, कुंदन कुमार, अरविंद मंडल सुधीर यादवआदि दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रबंधन समिति के चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन किया गया।