[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
जिला एवं राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता (2019-20) के लिए विभाग अपने तैयारी में जुटे गयी है। इसको लेकर एक लिखित सूचना में प्रतियोगिता को लेकर खेल का नाम, प्रतियोगिता की श्रेणी, एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की लिस्ट जारी कर दी है।
इस लिस्ट में अंकित क्रम संख्या 15 में जमुई को चिन्हित जिले के रूप में अंकित किया गया है।
इस लिस्ट में अंकित क्रम संख्या 15 में जमुई को चिन्हित जिले के रूप में अंकित किया गया है।
जारी किए गए सूची के अनुसार, जमुई जिले से ताइक्वांडो के लिए बालक श्रेणी के अंडर 14/17/19 वर्ग शामिल होंगें। इस प्रतियोगिता का आयोजन 12-16 सितम्बर को होगा। यह 4 दिवसीय प्रतियोगिता अनुमोदनोपरांत होगी। प्रतियोगिता के लिए जिला खेल पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है।
उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए जमुई जिला ताइक्वांडो कोच अमरदेव कुमार तांती ने बताया कि प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करे, इसके लिए उन्हें नियमित अभ्यास कराया जा रहा है। रोजाना ट्रेनिंग से तईक्वांडो में जमुई के बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करेंगे।