बाढ़ : ABVP ने शुरू किया कैंपस विद कैंपस यूनिट, राष्ट्रवाद पर हुई चर्चा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 22 जुलाई 2019

बाढ़ : ABVP ने शुरू किया कैंपस विद कैंपस यूनिट, राष्ट्रवाद पर हुई चर्चा

[gidhaur.com | न्यूज़ नेटवर्क] :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बाढ़ के एएनएस महाविद्यालय में सेल्फी विद कैंपस यूनिट कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान, जिला छात्रा प्रमुख बबली कुमारी, नगर छात्रा प्रमुख प्रिया सिंह, नगर मंत्री सन्नी कुमार, जिला संयोजक मुरली मनोहर मंजुल ने संयुक्त रूप से किया। 

कार्यक्रम का संचालन कॉलेज मंत्री शुभम सिंह ने किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति अभिनव टंडन, विकास कुमार, आशीष सोलंकी, गौरव सिंह, अभिषेक निराला, सिद्धांत राज, आशुतोष कुमार, दीपक कुमार, नीतीश कुमार, सुमन कुमार, गौरव कुमार, रवि कुमार, रंजीत कुमार, दीपक उज्ज्वल ,विश्नाथ कुमार, रौकी कुमार, संजीव कुमार, आकाश भारद्वाज, कौशिक सिंह, निखिल सिंह, माया कुमारी, अर्पिता कुमारी, नेहा कुमारी, संस्कृति कुमारी, नव्या कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना का प्रसार करना है मकसद
दो सत्रों में चले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विद्यार्थी परिषद आज राष्ट्रहित और छात्रहित में कार्य करने वाले देश का सबसे बड़ा संगठन है। सेल्फी विथ कैंपस यूनिट कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को जोड़ कर राष्ट्रवाद का व्यापक स्तर पर विस्तार किया जा सके। 
इस कार्यक्रम के माध्यम से प्लस टू स्तर के सभी विद्यालयों को, सभी आईटीआई, संबद्धता प्राप्त तथा अंगीभूत महाविद्यालयों, आईआईएम, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, इंजीनियरिंग कॉलेज में इकाई बना कर छात्रों को जोड़ा जाएगा।

Post Top Ad -