गिद्धौर (धनन्जय कुमार 'आमोद') :-
वर्ष 2017 में गिद्धौर प्रखंड को ओडीएफ घोषित किये जाने के वाबजूद भी रतनपुर पंचायत के दर्जनों महिलाओं को शौचालय निर्माण के सब्सिडी की राशि आज तक भुगतान नही किए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।
सोमवार को प्रखंड कार्यालय में रतनपुर पंचायत की कांति देवी, कुसुम देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, सावित्री देवी, बिंदु देवी,सुनीता देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने बीडीओ कार्यलय में इस मामले से संबंधित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई।
इस मामले को देख कर नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने शौचालय के जिला को-ऑर्डिनेटर से जब तत्क्षण पूछ-ताछ की तो बताया गया कि तकनीकी खामियों के कारण भुगतान नहीं हो सका।
इधर 2 वर्षों से शौचालय राशि को लेकर प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाने वाली महिलाएं आक्रोशित हो गईं और मामले सम्बन्धित निपटारे के लिए बीडीओ कार्यालय में प्रवेश कर गयी। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मामले की विधिवत जांच करा कर शौचालय की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।