झाझा : डीएसपी ने दो पहिया वाहनों में लगे एलईडी लाइट के विरुद्ध चलाया अभियान

जमुई [इनपुट डेस्क] :
झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने झाझा में देर रात्रि अभियान चलाकर दो पहिया वाहनों में लगे एलइडी लाइट को खोलवाया.
वहीं डीएसपी भास्कर रंजन के मौजूदगी में की गई कार्रवाई से आम लोगो मे हर्ष व्याप्त है.
झाझा वासियो की मांग थी की आये दिन झाझा शहर में दो पहिया वाहनों में एलईडी लाइट लगाकर चलने से सामने वाले वाहन चालको को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी.
जबकि इस लाइट की वजह से क्रिमनल कोई भी अपराध करके बड़ी आसानी से रात में भाग सकता है. आम जनता के मांग के बाद झाझा पुलिस ने कार्रवाई की है.

Promo

Header Ads