जमुई : बिहार नशा मुक्ति वृक्षारोपन अभियान में एसपी जे. रेड्डी व अन्य अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

जमुई [इनपुट डेस्क] :
संपूर्ण बिहार के पुलिसिया महकमा के अधिकारियों ने अपने कार्यालय एवं थाना परिसर में नशा मुक्ति वृक्षारोपन अभियान के जरिए वृक्षारोपण किया.
इस दौरान जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी ने सोनो थाना परिसर में वृक्षारोपण किया. जबकि जिले के सभी थानाध्यक्ष ने अपने अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया.
लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि वृक्षारोपण के बाद उस पौधे की देख-रेख की जिम्मेवारी कौन लेगा! नए लगाए गए पेड़ मवेशियों का चारा ना बन जाए इसको लेकर विशेष ध्यान देनी होगी. तब ही यह वृक्षारोपण सार्थक होगा.

Promo

Header Ads