पटना | अनूप नारायण :
बिहार के सिवान जिले के दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के लिए जदयू प्रत्याशी के तौर पर प्रोफ़ेसर बीके सिंह के समर्थन में दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. हस्ताक्षर अभियान के प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र नाथ यादव अजय राम व संजय सिंह ने बताया कि अब तक 70 हजार लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया है तथा स्वच्छ छवि के योग्य और कर्मठ उम्मीवार बी के सिंह को ही उपचुनाव में जदयू का उम्मीद्वार बनाने की मांग की है.
लोगों के हस्ताक्षर वाला स्मार पत्र इस महीने के अंत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा जाएगा. नीतीश कुमार के रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी जन भावना से अवगत कराया गया है. साथ ही साथ राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह को भी इसकी प्रति दी जाएगी. हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर करने वाले मतदाता अपने मतदाता सूची क्रमांक व अपना दूरभाष नंबर भी लिख रहे है.