'कविताओं में मोदी सरकार'



[कविता - शुभंगना गौरव,Edited by -guddu burnwal] यह कविता हिंदी प्रेमी पाठको एवं मोदी भक्तों के लिए लिखी गई हैं "मैं अपनी अगली ज़िंदगी में कवि बनने की जगह कविता बनना ज्यादा पसंद करुगी, क्योंकि कविता रचने वाले से कविता की अहमियत कहीं ज्यादा होती है। मेरे लिए ये बेहद खास फीलिंग थी जब मैं मोदी(नरेंद्र मोदी) से सम्बंधित कविता लिखी और आशा करती हूं आपको भी ये कविता पसंद आएगी।

 आईए इस कविता को पढ़ते है

अबकी बार मोदी सरकार 
करती सारे देश का उद्धार 
बीजेपी  पार्टी सबका भला करे
जनता को न लुटा करे।

मोदी भक्त श्री राम के
होता पवित्र इंसान जिनके नाम से
देश में कई अभियान चलाए
देश की सेना का जोश बढ़ाए।

देश का विश्व में अपने कर्मों से नाम बढ़ाया
देश को सुंदर - स्वच्छ बनाया
वृक्ष रोपण अभियान से 
देश की हरियाली बढ़ती तूफान से।।

  मेरी अपनी कलम से शुभांगना गौरव✍️✍️

Promo

Header Ads