पटना : बीपीएससी परीक्षा के लिए सक्सेस क्लासेस में सेमिनार आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 8 जुलाई 2019

पटना : बीपीएससी परीक्षा के लिए सक्सेस क्लासेस में सेमिनार आयोजित


पटना | अनूप नारायण :
सक्सेस क्लासेस में बीपीएससी परीक्षा के लिए रविवार को सेमिनार आयोजित किया गया।  सेमिनार का थीम था "बीपीएससी की परीक्षा मैं सफलता के लिए एक समग्र प्रयास".
इस इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध मोटिवेटर अनुराग डांगी ने सफलता के लिए अभी प्रेरणात्मक गुर सिखाए। वहीं रांची के आचार्य आईएएस एकेडमी के  सुजीत आचार्य के द्वारा बीपीएससी की परीक्षा के लिए रणनीति, अध्ययन क्षेत्र,  विषय सामग्री, मार्गदर्शन जैसे बिंदुओं पर आख्यान दिया गया। इस अवसर पर आचार्य आईएएस एकेडमी के कृष्ण देव राय सर, गोल आईएएस अकैडमी के अमित आनंद सर ने भी विद्यार्थियों को अपने सुझाव दिए।
विदित हो कि पटना सिटी में कुमार गौतम सर के द्वारा सक्सेस क्लासेस का सफल संचालन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है जिसने पटना सिटी में एक नए शैक्षणिक वातावरण को निर्मित किया है। संस्थान की ओर से इस अवसर पर एक 'एलुमनी मीट' का भी आयोजन किया गया जिसमें सफल विद्यार्थियों को संस्थान के द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Post Top Ad -