[gidhaur.com | न्यूज़ नेटवर्क] :-
गिद्धौर प्रखण्ड अंतर्गत पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव में सावन के पहली सोमवारी पर कलश यात्रा निकाली गई।
यात्रा के दौरान ग्रामीणों के सामूहिक दल ने कीर्तन भजन करते हुए दक्षिण टोला से चिनवेरिया घाट तक का सफर तय किया। इस क्रम में केवाल गांव स्थित कामेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जल अर्पण किया।
इस कलश यात्रा में पुरुष, महिला ने समान रूप से भाग लेकर इसे सफल बनाया। ग्रामीणों सने बताया कि हर वर्ष सावन माह की पहली सोमवारी पर ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा निकाली जाती है। इसमें सभी वर्ग के लोग बढ़ चढ़ के अपना योगदान देते हैं।
मौके पर पवित्र पंडित, रामोतार तांती, साधु पंडित, सीताराम तांती, मुकेश कुमार यादव, पच्चू यादव, सहित बड़ी संख्यां में ग्रामीण मौजूद थे।