Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना के फुटपाथी दुकानदार करेंगे आन्दोलन, सवाल रोजी रोटी का

पटना | अनूप नारायण :
फुटपाथ दुकानदारों का एक आम सभा न्यू मार्केट ओवरब्रिज के नीचे आयोजित किया गया। जिसमें इंटक अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सिंह नस्व के दीपक कुमार, मजदूर नेता विन्देश्वरी सिंह, टीएलएफ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष मो. शकील समस्तीपुरी ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता पटना नगर फुटपाथ दुकानदार एवं ठेला हॉकर्स यूनियन के अध्यक्ष शहाबुद्दीन साहब ने किया। आमसभा में सर्वसम्मति से मो. अंजार को महासचिव वार्ड पार्षद एवं इम्तियाज अहमद, दस्तेगीर को सचिव बनाया गया।

टीएलएफ उपाध्यक्ष मो. शकील समस्तीपुरी ने ने कहा की पटना नगर फुटपाथ दुकानदारों ने 2000 वेंडर लाइसेंस निर्गत क रने के लिए पटना नगर आयुक्त एवं बिहार सरकार का आभार प्रकट किया। मुर्गी मंडी को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये उजाड़ा गया, इसका कड़े शब्दों में निंदा भी किया गया।
वही इंटक अध्यक्ष बिहार प्रान्त चन्द्रप्रकाश सिंह इस बैठक में सरकार एवं नगर आयुक्त से विनम्रतापूर्वक आग्रह किया गया कि कपड़ा मंडी, मुर्गी मंडी, सब्जी मंडी एवं फुटपाथियों का वैकल्पिक व्यवस्था की जाये। चुनाव के पूर्व सरकारी वादा करके मुकर जाना आज आम बात हो गया है । 80 % लोगो की जीविका का सहारा फुटपाथ पर रोजगार करना है। मॉल या मार्केट बनाने से पहले सरकार को फुटपाथियोंकी जरूरत और मज़बूरी को समझना चाहिय।