Breaking News

6/recent/ticker-posts

पुत्र कंचन के साथ महापौर उपेंद्र सिंह ने किया बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा


मंसूरचक/बेगूसराय | अनूप नारायण :
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार गिरिराज सिंह के जीत के साथ ही बेगूसराय के विकास का द्वार खुल चुका है।ज़िले की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करने का प्रयास शुरू किया जा चुका है।ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बेगूसराय के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के कई गाँवों का सघन दौरा करने के उपरांत मानकी संगीत कला केंद्र के सभागार में शनिवार को कही।उन्होंने कहा कि बछवाड़ा क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं परंतु राजनैतिक इच्छाशक्ति के अभाव के कारण ये क्षेत्र पिछड़ा हुआ है किंतु सभी लोगों के सामुहिक प्रयास से इस क्षेत्र का भी सर्वांगीण विकास किया जाएगा।उक्त अवसर पर मानकी संगीत कला केंद्र के निदेशक अजय अनंत ने कलाकारों की ओर से महापौर का स्वागत किया और कलाकारों के विकास में आगे आने की अपील की।गोविंदपुर-2 पंचायत के मुखिया सह भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मुन्ना ने कहा कि सक्षम व्यक्तित्व ही बछवाड़ा का विकास कर सकते हैं।इससे पूर्व मुखिया सुधीर मुन्ना ने महापौर उपेंद्र सिंह के छोटे पुत्र व युवा सामाजिक कार्यकर्ता कंचन कुमार सिंह का फर्छिवन में भव्य स्वागत करते हुए सामाजिक विकास के लिए उन्हें आगे आने की अपील की।कंचन सिंह ने कहा कि बेगूसराय का विकास ही हमारे परिवार का संकल्प है और इसके लिए हरसंभव उपाय किया जाएगा।मौके पर मंसूरचक प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि सह सिने अभिनेता अमिय कश्यप, भाजपा नेता पवन कुमार पवनदेव, राजीव कुमार, बिट्टू पोद्दार आदि सहित दर्जनों लोग थे।